टोयोटा ने इजात किया अनोखा इंजन, छोटा पैकेट बड़ा धमाका  

जापानी कंपनी टोयोटा ने एक थर्मली एफिशिएंट इंजन का आविष्कार किया है। 

टोयोटा ने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए मल्टी पाथवे अप्रोच से इस इंजन को डिजाइन किया है। 

यह नया इंजन हाइब्रिड, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक तीनों प्रकार के वाहनों में लगाया जा सकता है। 

टोयोटा ने इस इंजन के दो वेरिएंट- 1.5 लीटर तथा 2.0 लीटर तैयार किए हैं। 

टोयोटा का यह नया इंजन आम इंजन की तुलना में 20% छोटा है।  

मगर टोयोटा का यह नया मल्टी अप्रोच इंजन आम इंजन की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी है।  

टोयोटा इस ब्रांड न्यू इंजन का प्रोडक्शन जुलाई 1, 2027 से शुरू करेगी। 

अब नेहा पेंडसे ने भी खरीद ली BMW की ₹1.40 करोड वाली EV कार 

Arrow