बुगाटी ने टाइम मशीन से भी तेज हाइपरकार करी Launch, कीमत चौका देगी  

बुगाटी ने हाल ही में अपनी टूरबूलियन हाइपर GT सुपर कार को लांच कर दिया है। 

बुगाटी टूरबिलियन को बुगाटी वेरॉन के बिल्कुल 20 वर्ष बाद में लॉन्च किया गया है। 

बुगाटी टूरबिलियन के अंदर एक 8.3L, V16 नेचुरल रेस्पिरेटेड हाइब्रिड इंजन है।  

बुगाटी टूरबिलियन हाइपर GT का यह इंजन 1800 हॉर्स पावर तथा 2300 NM टॉर्क उत्पन्न करता है। 

बुगाटी टूरबिलियन 0-100 kmph की स्पीड सिर्फ 2 सेकंड में और की 0-200 kmph स्पीड 5 सेकंड से भी काम में हासिल कर सकती है। 

बुगाटी टूरबिलियन हाइपर GT 0-400 kmph की रफ्तार 25 सेकंड से भी कम समय में हासिल करती है। 

बुगाटी टूरबिलियन हाइपर GT की अधिकतम रफ़्तार 445 किलोमीटर प्रति घंटा है।  

बुगाटी टूरबिलियन हाइपर GT के सिर्फ 250 यूनिट ही वर्ल्ड वाइड बनाए जाएंगे।  

बुगाटी टूरबिलियन हाइपर GT की कीमत भारतीय रुपए में 35 करोड़ से शुरू होती है। 

अब नेहा पेंडसे ने भी खरीद ली BMW की ₹1.40 करोड वाली EV कार 

Arrow