VinFast VF e34 भारत में अपकमिंग Creta & कर्व EV को देगी कड़ा मुकाबला, देखे फीचर्स 

भारत जो की दुनिया का सबसे तेज ग्रोइंग आटोमोटिव मार्केट बन चुका है उसके इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बहुत सी अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी ज्वाइन करती हुई नजर आई है और हाल ही में वियतनाम की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast की गाड़ी e34 भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और इसी के बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

 VinFast VF e34 स्पाई शॉट 

VinFast VF e34 इलेक्ट्रिक गाड़ी को पहली बार भारत के अंदर बिना किसी कैमफ्लेज के देखा गया था मगर इस बार एक आटोमोटिव उत्साहित अविनाश अनुषे के द्वारा लिए गए वीडियो में यह गाड़ी पूरी तरह है के मुफलेज में लिपटी हुई है मगर कंपनी की बिल्कुल अलग डिजाइन स्टाइल छुपाई नहीं जा सकती है।

जो वीडियो आप नीचे देख पा रहे हैं वह महाराष्ट्र में पुणे के रावेत एरिया से लिया गया है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक वियतनाम के e34 मॉडल से मिलती-जुलती है।

इसमें आपको नीचे की तरफ बूमरैंग स्टाइल वाले एलइडी फोग लैंप और टॉप माउंटेन एलइडी डीआरएल और एक कर्वी डिजाइन देखने को मिलती है जो कि इसके ड्रैग कॉएफिशिएंट को कम से कम रखकर इसे एयरोडायनेमिक एफिशिएंट बनती है।

साइड प्रोफाइल के अंदर इसमें 5 स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं साथ ही आर्वम पर आप कैमरा भी नोटिस कर सकते हैं जो कि इसके अंदर 360 डिग्री कैमरा तथा रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स को जोड़ने में सक्षम है पीछे की तरफ इसके अंदर एक टिकी टेल लाइट दी गई है।

VinFast VF e34 स्पेक्स 

FeatureSpecification
Dimensions
Length4,300 mm
Width1,768 mm
Height1,613 mm
Wheelbase2,611 mm
Performance
Range (NEDC)285 km
Motor Power110 kW (148 hp)
Torque242 Nm
Other
TransmissionAutomatic
Battery Capacity42 kWh (approx.)
Fast Charging Time (approx.)18 minutes for 180 km range
specs

VinFast VF e34 इंटिरियर 

हाल ही में सामने आए स्पाइस बोर्ड के अंदर हालांकि इसका इंटीरियर रिवील नहीं हो पाया है मगर इसका इंटीरियर काफी हद तक वियतनाम के मॉडल जैसा ही रहेगा इसके अंदर एक फुली कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच वर्टिकली इंपॉर्टेंट टच स्क्रीन सिस्टम साथ ही फैब्रिक सीट, एयर फिल्टर, वायरलेस चार्जिंग और एप्पल कार प्ले तथा एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। तथा यह एक फाइव पैसेंजर वाली इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है।

फीचर्स सेफ्ली लोडेड होने के साथ ही इसके अंदर सेफ्टी वाले फीचर्स में भी कोई कंप्रोमाइज नहीं करते हुए 6 एयरबैग एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लेने कीपिंग असिस्टेंट, सेल्फ डायग्नोसिस, TPMS इत्यादि दिए जाएंगे।

रेंज, पॉवर & परफार्मेंस 

VinFast VF e34 कि वियतनाम वाले मॉडल के अंदर एक 41.9 kwh की LFP वाली बैटरी है जो की फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी हुई है जिससे कि यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 9 सेकंड में हासिल कर लेती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 318.6 km तक की सर्टिफाइड रेंज भी देती है।

VinFast VF e34 की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह गाड़ी 150 हॉर्स पावर तथा 242 NM का टॉर्क को उत्पन्न करती है। चार्जिंग कैपेबिलिटी के बाद करूं तो कंपनी के मुताबिक यह गाड़ी फास्ट चार्जर की मदद से 10 से 70% चार्ज होने में सिर्फ 27 मिनट का समय लेती है।

Read More: 2025 स्कोडा कोडियाक पहली बार भारत की सड़कों पर टैस्टिंग के दौरान नजर आई, देखे लॉन्च & कीमत 

VinFast VF e34 लॉन्च & कीमत 

VinFast VF e34 को भारत में पहले CBU के तौर पर वियतनाम से इंपोर्ट करके सेल किया जाएगा इसका लॉन्च 2025 के अंत या 2026 के शुरुआती दिनों में किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत भी 25 लाख रुपए के करीब होने वाली है।

VinFast ने हाल ही में तमिलनाडु में अपना एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और प्लांट तैयार हो जाने पर इसे भी भारत में ही मैन्युफैक्चरर करके दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा।

Leave a Comment