TVS iqube Vs Ather Rizta : जानें कीमत , रेंज , स्पेशियल फीचर्स डीटेल्स में

TVS iqube Vs Ather Rizta

आज आपको इस पोस्ट में TVS iqube और Ather Rizta के बारे मे काफी कुछ जान ने को मिलेगा। इन दोनों के बैटरी , रेंज , स्पीड , features आदि के बारे में आपको details में बताते है।

TVS iqube Vs Ather Rizta Specifications

FeaturesTVS iqubeAther Rizta
Body TypeElectric ScooterElectric Scooter
motor TypeBLDCPMSM
Range60-75 km / charge123 km / charge
Colour106
Top Speed82 km/Hr80 km/Hr
Charging time4 Hours 18 Min4 Hr 30 Min
PriceRs.97,307 – 1.85 Lakh1.12 – 1.47 Lakh

TVS iqube Vs Ather Rizta Battery & Range

Ather Rizta electric scooter
Image source – social media

अब इन दोनों के बैटरी की बात करते है तो Ather Rizta में आपको दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिलेगे। जिसमें एक 2.9kWh यूनिट है पहली यूनिट की IDC रेंज 123 Km है। दूसरी 3.7kWh यूनिट शामिल है और इस यूनिट की IDC रेंज 160 किमी है।

• TVS iQube की अगर बात करे तो 2.2 kWh इसकी पहली यूनिट है जिसकी Range 75 km है। वही दूसरी यूनिट 3.4 KWh है जिसकी रेंज 100 km है।

Ather Rizta और TVS iQube motor & Speed

Rizta में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है

।• TVS iQube में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी स्पीड की बात की तो 78 km/h है।

Ather Rizta और TVS iQube चार्जिंग

उपरोक्त आपको बताया की Ather Rizta में आपको दो बैटरी ऑप्शन है इस में पहला 2.9kWh बैटरी पैक 6.4 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है और दूसरा 3.7kWh बैटरी पैक को चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं।

• TVS iQube में 2.2 kWh battery पैक 2 hour में 0-80% तक चार्ज हो जाती है। इसकी दूसरी यूनिट 3.4 KWh है जिस में 4 hour 30 min में यह 0-80% तक चार्ज हो जायेगी।

TVS iqube Vs ather Rizta Price

Tvs Iqube

Ather Rizta दो वेरिएंट्स S और Z वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें pehle वैरिएंट S की बात करे तो इसकी कीमत 1.1 लाख तक है और दूसरे वैरिएंट Z की कीमत 1.45 लाख रुपये है।

• TVS iQube तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें STD की कीमत 1.1 लाख रुपये तक है। दूसरे वैरिएंट S की कीमत 1.18 लाख रुपये है और ST की कीमत 1.25 लाख रुपये हैं। यह जो कीमत बताई गई है यह एक्स showroom की कीमत है।

Ather Rizta और TVS iQube Features

Ather Rizta में अगर फीचर्स की बात करे तो एलसीडी डैश , एलईडी लाइटिंग, दो राइडिंग मोड – जिप और स्मार्टइको, रिवर्स मोड, मैजिक ट्विस्ट, हिल होल्ड, एक फॉल-सेफ फंक्शन और 56 लीटर का कंबाइंड स्टोरेज स्पेस मिलता है।

• TVS iQube में आपको ऐप कनेक्टिविटी के साथ जियो-फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट, 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

Ather Rizta और TVS iQube Dimensions

Ather Rizta Z की लंबाई 1850 एमएम, चौड़ाई 750 एमएम और ऊंचाई 1140 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है।

• TVS iQube ST की लंबाई 1085 एमएम है। इसकी चौड़ाई 645 एमएम और ऊंचाई 1140 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 157 एमएम है। इसकी सीट हाइट 770 एमएम है ।

अगर आपको TVS iqube Vs Ather Rizta से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

ia EV 3 जल्दी भारत में भी होगी लांच , जाने colour , कीमत , फीचर्स से जुडी जानकारी

Mercedes AMG S 63 E Performance : करोड़ो में हुई लांच , जानें इस से जुडी सारी जानकारी

Leave a Comment