TVS iqube ST : टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर , जानें फीचर्स

TVS iqube ST

TVS iqube ST में काफी सारे फीचर्स को ऐड किया गया है। इसके साथ ही यह सबसे सस्ता स्कूटर भी माना जा रहा है इसके फीचर्स के अकॉर्डिंग। आइए आपको details में बताते है कि इसमें क्या क्या new चीजे एड की गई है और इसमें क्या फीचर्स है।

TVS iqube ST Specifications

FeaturesSpecifications
NameTVS iqube ST
Charging Time4 Hours 18 Minutes ( 0-80%)
Highest Speed82 km/Hr
Range100-150 की.मी./चार्ज
Battery capacity5.1 Kwh
No. Of Colours11
Price₹ 97,307 – 1.85 लाख

TVS iqube ST Features

TVS iqube ST के फीचर्स की बात करें तो इस में डिजिटल साधन कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल/SMS चेतावनी , एंटी थेफ्ट अलार्म , टी थेफ्ट अलार्म , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , स्पीड मीटर जैसे features देखने को मिल जाएंगे।

• वहीं इसके अलावा सफर की दूरी मापने वाला यंत्र , डिजिटल ओडोमीटर , Live Location Status, डॉक्यूमेंट स्टोरेज , सोशल मीडिया notification भी देखने को मिलेंगे।

TVS iqube ST Engine

इस में बैटरी की संख्या 1 रहेगी। इसकी मोटर पावर 3 kW तक है। इसकी रेंज (इको मोड) 150 km/charge तक रहने वाली है जो की काफी अच्छी है।

• वही इसकी रेंज (स्पोर्ट मोड) 100 km/charge रहेगी। पुश बटन से स्टार्ट होने वाले इस स्कूटर की मोटर आईपी रेटिंग 67 है।

TVS iqube ST mileage & Capacity

इसकी चौड़ाई 645 mm , लंबाई 1805 mm , ऊंचाई 1140 mm और इसकी सैडल हाइट 770 mm तक है। वही इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm और व्हीलबेस 1301 mm तक है। इसका कर्ब वजन 129.7 kg है।

TVS iqube ST Motor & Battery

इसके मोटर का प्रकार बीएलडीसी टाइप का है इसकी अधिकतम शक्ति 4.4 kW है। इसकी बैटरी Li-ion टाइप की है। बैटरी की क्षमता 5.1 Kwh इसकी वाटरप्रूफ रेटिंग आईपी 67 तक है। वहीं इसमें स्वचालित टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिलने वाला हैं।

TVS iqube ST Colour

अगर आप इस को लेना चाहते है तो आपकों बता दे कि इस में आपको Colour में काफी वैरायटी मिलने वाली है आप इस में से अपना फेवरेट रंग का चयन कर सकते हैं।

• टीवीएस आईक्यूब 11 कलर Pearl White, Titanium Grey Glossy, Mercury Grey Glossy, Starlight Blue Glossy, Copper Bronze Matte, Mint Blue, Shining Red, Titanium Grey Matte, Walnut Brown, Copper Bronze Glossy, Coral Sand Glossy में आपको मिल जाएगी।

TVS iqube ST Price

अगर इस की कीमत की बात करे तो यह ₹ 97,307 – 1.85 लाख तक रहने वाली है।

TVS iqube ST राइवल्स

मार्केट में आने के बाद कंपटीटर खुद से बढ़ जाते है इसके भी कई कंपटीटर है। इसके राइवल्स की बात करें तो इसका कॉम्पटीटर Ola S1 Pro , Ather 450 Apex , Bajaj Chetak Premium and Vida V1 Pro को माना जा रहा है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Ampere Nexus Electric scooter : अब कम कीमत में घर लाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर , जानें इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में

TVS iqube Vs Ather Rizta : जानें कीमत , रेंज , स्पेशियल फीचर्स डीटेल्स में

Leave a Comment