Triumph Bonneville T120 दमदार इंजन के साथ हुई लांच , जानें फीचर्स , कलर , प्राइस आदि के बारे में

Triumph Bonneville T120

Triumph Bonneville T120 में काफी एडवांस और तगड़े features दिए गए है। जब से यह launch हुई है लोगो को काफी पसंद आ रही है क्युकी इसमें फीचर्स और इसका बाहरी लुक काफी अच्छा दिया गया है। इस पोस्ट में आज आपको इस से जुड़े features , कलर , राइवल्स , प्राइस आदि के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।

Triumph Bonneville T120 Specifications

FeaturesSpecifications
NameTriumph Bonneville T120
Engine1200 cc
Power80 ps
Torque105 Nm
Mileage21.27 kmpl
Kerb weight236 kg
No. Of Colours7
Price11.09 – 11.89 लाख

Triumph Bonneville T120 Features

Triumph Bonneville T120 में आपको काफी डिजिटल features देखने को मिल जाएंगे । इस में आपको डिजिटल एनालॉग , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , क्रूज कंट्रोल, स्पीड मीटर , टैकोमीटर , distance मापने वाला यंत्र , ओडोमीटर जैसे features देखने को मिल जाएंगे।

• वहीं इसके अलावा इस में आपको एकल सीट देखने को मिलेगी और आगे और पीछे की बत्ती आपको LED मिलने वाली है। आगे की हैडलाइट भी LED टाइप में मिलेगी।

Triumph Bonneville T120 Engine

इस का इंजन Liquid cooled, 8 valve, SOHC, 270° crank angle parallel twin टाइप का देखने को मिलेगा। इस में विस्थापन 1200 cc और इसका अधिकतम टोर्क 105 Nm @ 3500 rpm रहेगा। इस में नंबर ऑफ सिलिंडर्स 2 रहने वाले है। • यह सेल्फ स्टार्ट से स्टार्ट होगी और इस में वाल्व प्रति सिलेंडर4 देखने को मिलेंगे। इसका गियर बॉक्स 6 Speed तक का होगा। इसका स्ट्रोक 80 mm और कम्प्रेशन रेश्यो 10.0:1 रहेगा।

Triumph Bonneville T120 Mileage & Capacity

अब Triumph Bonneville T120 के माइलेज की बात करते है तो इसकी चौड़ाई 780 mm, लंबाई 2170 mm और ऊंचाई 1100 mm तक है। इसकी ईंधन क्षमता 14.5 L और सैडल हाइट 790 mm रहेगी। इसका व्हीलबेस 1450 mm और ड्राई वेट 217 kg तक होगा। इसका कर्ब वजन 236 kg है।

Triumph Bonneville T120 Colour

इसमें आपको कलर में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इसके कलर की बात करे तो इस में आपको 7 कलर देखने को मिलेंगे। जिस में जेट ब्लैक, Sapphire Black and Matte Sapphire Black, Jet Black and Fusion White, Cordovan Red and Silver Ice, Sapphire Blue and Silver Blue, Graphite Matt Graphite शामिल है।

Triumph Bonneville T120 Price

इसकी कीमत की बात करें तो इस में आपको 11.09 – 11.89 लाख तक में यह मिल जाएगी। इस में पाए जाने वाले features के हिसाब से इसकी इतनी price रखी गई है।

Triumph Bonneville T120 राइवल्स

मार्केट में आने के साथ इसकी कंपीटीटर की बात होनी भी शुरू हो गई है। वहीं अगर इसके कंपीटीटर की बात की जाए तो वह भी काफी दमदार है इसकी कंपीटीटर में Triumph Speed Twin 900 और Triumph Bonneville T100 को शामिल किया जा रहा है।

अगर आपको Triumph Bonneville T120 से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Bmw R 1300 GS की कंपनी ने दिखाई झलक , जानें कीमत , फीचर्स और …

Bajaj Pulsar N250 : दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच , जानें फीचर्स , कलर , प्राइस आदि के बारें में

Leave a Comment