Toyota Urban Cruiser Hyryder हुई लांच features आए सामने , जाने कीमत , फीचर्स आदि के बारे में

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder को हाल ही में launch किया गया है। इसके बाहरी features से लेकर आंतरिक features तक काफी new features देखने को मिलेंगे। आपको इस पोस्ट में इसके फीचर्स , कलर , प्राइस आदि के बारे में details में बताते है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Specifications

FeaturesSpecifications
NameToyota Urban Cruiser Hyryder
Engine1462 cc – 1490 cc
Power86.63 – 101.64 bhp
drive TypeFWD / AWD
Seating Capacity5
Mileage19.39 – 27.97 kmpl
No. Of Colour11
Price₹ 11.14 – 20.19

Toyota Urban Cruiser Hyryder Exterior

Toyota Urban Cruiser Hyryder के एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इस में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर , • इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर , रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो वॉशर जैसे features देखने को मिल जाएंगे।

• इसके अलावा इस में रूफ रेल , एंटीना , शार्क फिन , सनरूफ , panoramic , बूट ओपनिंग जैसे features के साथ इस में रेडियल, ट्यूबलेस टाइप के टायर देखने को मिलेंगे। इस में led position lamp और ट्विन led day-time running lamp / side turn lamp देखने को भी मिलेंगे।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Interior

इसके इंटीरियर features की बात करे तो इस में टैकोमीटर , लैदर स्टीयरिंग व्हील , ग्लोव कम्पार्टमेंट , क्रोम इनसाइड डोर हैंडल , स्पॉट map lamp के साथ एयर कंडीशन control panel भी देखने को मिलेगा।

• इस में फ्रंट डोर garnish (silver) टाइप में मिलेगा। इसका ड्यूल टोन ब्लैक & ब्राउन इंटीरियर इस में दिया गया हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Engine

इस में engine की बात की जाए तो इसका इंजन टाइप m15d-fxe प्रकार का है। इसका डिस्प्लेसमेंट 1490 सीसी तक का है। इसकी मैक्सिमम पावर 91.18bhp@5500rpm है और इसका अधिकतम टॉर्क 122nm@4400-4800rpm है।

• इस में नंबर ऑफ cylinders 3 मिलेंगे और वॉल्व प्रति सिलेंडर 4 देखने को मिलेंगे। इसमें ऑटोमेटिक टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिलने वाला हैं। इसका गियर बॉक्स 5-स्पीड का है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Colour

अगर आपको Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स अच्छे लगे है और आप इसे लेने का सोच रहे है तो आपको बता दे कि इस में आपको कलर में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। Toyota Urban Cruiser Hyryder कुल 11 कलर विकल्पों में आपको मिलेगी।

• इनमें एनटाइसिंग सिल्वर, speedy ब्लू, कैफ़े व्हाइट with मिडनाइट ब्लैक, गेमिंग ग्रे, sportin रेड with मिडनाइट ब्लैक, एनटाइसिंग सिल्वर with मिडनाइट ब्लैक, speedy ब्लू with मिडनाइट ब्लैक, केव ब्लैक, sportin रेड, मिडनाइट ब्लैक and कैफ़े व्हाइट कलर शामिल हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price

अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹ 11.14 – 20.19 लाख तक है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder राइवल्स

मार्केट में आने के साथ ही इनकी तुलना इनके competitor के साथ होनी शुरू हो जाती है। इसके भी मार्केट में टॉप के कंपटीटर है जिनके साथ इनकी तुलना की जा रही है। इसके competitor Taisor और Creta को माना जा रहा है। इनमें भी काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

2024 BMW M3 भारत में होगी लांच जानें आकर्षक फीचर्स , लुक , प्राइस , कलर आदि के बारे में

Jeep wagoneer S EV : जीप ने की EV लांच जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

Leave a Comment