Porsche Panamera : दमदार लुक आया सामने जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

Porsche Panamera

Porsche Panamera अब मार्केट में आ चुकी है Porsche Panamera दिखने में बहुत ही ज्यादा शानदार है। इसके साथ इसकी जो फीचर्स है, वह भी बहुत ही अच्छे ऐड किए गए हैं। इसमें आपको काफी सारे एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस पोस्ट में आपको बताते हैं इसकी कीमत इसकी फीचर्स और इस से जुडी अन्य क्वालिटी की जानकारी के बारे में।

BMW bike s 1000 XR Specification

FeaturesSpecification
NamePorsche Panamera
Fuel TypePetrol
Body TypeCoupe
Petrol Fuel Tank Capacity50 Litres
Top Speed310 kmph
Total No. of Colour13
Price₹ 1.68cr

Porsche panamera Interior

Interior

अगर Porsche panamera के इंटीरियर features की बात करें तो इसमें लैदर स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। इसके साथ ही लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर , ग्लोव कम्पार्टमेंट , डिजिटल ओडोमीटर , ड्यूल टोन डैशबोर्ड जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। Porsche panamera में लाइटिंग , एम्बिएंट लाइटिंग, फुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लवबॉक्स लैंप भी मिलेगी।

Porsche panamera Exterior

अब आते है Porsche panamera के एक्सटीरियर फीचर्स में जिसमे एडजस्टेबल हेडलाइट्स , पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर , इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर मिलेगा। वहीं इस में अलॉय व्हील , रियर स्पॉइलर , integrated एंटीनाकॉर्नरिंग हेडलैम्प्स भी इस में add किए गए है।

Porsche panamera Engine

अब आते है Porsche panamera के सबसे मेन पार्ट इंजन पर इसके engine का टाइप 2.9-litre वी6 bi-turbo इंजन है। इस के engine की मैक्सिमम पावर670.51bhp है। इसकी अधिकतम टॉर्क 930nm है। नंबर ऑफ cylinders 6 है। वॉल्व प्रति सिलेंडर 4 है। इसमें आपको टर्बो चार्जर भी देखने को मिलेगा।

Porsche panamera Colour

Porsche panamera
panamera

Porsche panamera कुल 13 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें aventurine ग्रीन metallic, oak ग्रीन metallic neo, provence, करारा व्हाइट metallic, ब्लैक, gentian ब्लू मैटेलिक, क्रेयॉन, जेट ब्लैक मैटेलिक, frozen ब्लू मैटेलिक, कारमाइन रेड, व्हाइट, डोलोमाइट सिल्वर मैटेलिक and ग्रे मैटेलिक कलर शामिल हैं।

Porsche panamera Extra Features

Porsche panamera के एक्स्ट्रा फीचर्स में आपको रेडियो , फ्रंट स्पीकर्स , रियर स्पीकर्स , वायरलेस फ़ोन चार्जिंग , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे amazing features आसानी से देखने को मिल जाएंगे। इसकी फीचर्स के अलावा अगर आप इसका लुक देखेंगे तो वह भी बहुत ही शानदार डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसके अंदर जो फैसिलिटी दी गई है, वह भी काफी बढ़िया है।

Porsche panamera Price

अगर आपको Porsche panamera के फीचर्स अच्छे लगे हैं और आप इसे लेने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी जो कीमत है वह 1.68 करोड़ है जो की एक्स-शोरूम की कीमत है।

Porsche panamera राइवल्स

Porsche panamera front facia

Porsche panamera बहुत ही अच्छी गाड़ी है। इसके फीचर्स आपने अभी ऊपर पड़े ही होंगे जो की काफी अमेजिंग है तो ओबवियसली इसका जो कंपीटीटर होगा, वह भी दमदार फीचर वाला होगा तो इसका जो कंपीटीटर माना जा रहा है वह Audi A7 को माना जा रहा है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more:

2024 Force Gurkha 5 Door : बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुई फोर्स Gurkha , जाने कीमत और …

BMW i5 M60 XDrive : भारत में हुई लांच टॉप स्पीड के साथ अब जाने अन्य फीचर्स भी

Leave a Comment