New Gen Hero Splender Xtec 2.0 का दमदार लुक आया सामने , जानें जानकारी डिटेल्स में

New Gen Hero Splender Xtec 2.0

Hero हर बार कुछ ना कुछ नए फीचर्स को लेकर आता है। इसके साथ ही नए वेरिएंट को भी लेकर आता है। लेकिन इस बार यह New Gen Hero Splender Xtec 2.0 को लेकर आया है और यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। अब आपको हम डिटेल्स में बताते हैं कि इसमें क्या खासियत है और इसके क्या फीचर्स है।

Hero Splender Xtec 2.0 Specifications

FeaturesSpecifications
NameNew Gen. Hero Splender Xtec 2.0
Engine100cc Air Cooled engine
Torque8.05 Nm
Mileage73kmpl
Fuel Tank9.8 L
No. Of Colour3
priceएक्स शोरूम ₹ 82,911

Hero Splender Xtec 2.0 Features

अब आते है Hero Splender Xtec 2.0 के features पर अगर फीचर्स की बात करें तो बाइक में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर दिए गए है इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो माइलेज के बारे में बताता है।

• इसके अलावा इसमें कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट के साथ हैजर्ड लाइट जैसी सुविधा भी आपको देखने को मिल जाएगी।

Hero splender Xtec 2.0 Engine

इस बाइक के engine की बात करें तो इस में 100cc एयर-कूल्ड इंजन है जो 7.09 bhp की अधिकतम ताकत और 8.05 Nm तक का टॉर्क बनाता है इस के साथ ही यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

• इसके साथ ही आपको बता दे कि इस में 73 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही इसमें 9.8 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hero Splender Xtec 2.0 Colour

यह दिखने में बहुत ही शानदार बाइक है। इसके आउटर लुक को देखकर ही लोग इसकी दीवाने हो रहे हैं। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो आप इसमें अपने कलर का भी चयन कर सकते हैं इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड कलर शामिल है। यह तीनों ही रंग काफी ज्यादा स्टाइलिश है।

Hero Splender Xtec 2.0 Price

उपरोक्त में अपने फीचर्स इसके पढ़े होंगे, इसमें काफी दमदार फीचर्स को ऐड किया गया है। इसके साथ ही अगर आप इसे अब लेने का सोच रहे हैं तो कीमत आपके माइंड में आ रही होगी तो आपको बता दे कि इसकी जो कीमत है वह 82,911 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Video Review

Hero Splender Xtec 2.0 राइवल्स

अगर कोई गाड़ी मार्केट में आती है तो उसकी कंपीटीटर भी जरूर होते है। यह एक बहुत ही अच्छी और दमदार गाड़ी है तो इसके जो कंपीटीटर है उसकी लिस्ट में Honda Shine 100 और Bajaj Platina 100 को शामिल किया गया है। यह इसे काफी तगड़ा मुकाबला देती है।

अगर आपको New Gen Hero Splender Xtec 2.0 से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

READ MORE

Leave a Comment