MG Hector 100 Year Edition : इस स्पेशियल एडिशन में क्या मिलने वाला है खास ? जानें फीचर्स , कीमत

MG Hector 100 Year Edition

जब से MG Hector 100 Year Edition आया है yeh बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि इसमें क्या फीचर्स ऐड किए गए या ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ इतने ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

MG hector 100 Year Edition Specification

FeaturesSpecifications
NameMG Hector 100 Year Edition
Engine Displacement1451 cc
Transmission TypeAutomatic
Drive TypeFWD
Top Speed195 kmph
No. Of Colour9
Price₹ 13.99 – 21.95 लाख

MG hector 100 year Edition Exterior

MG Hector 100 Year Edition में अगर एक्सटीरियर फीचर्स की बात करे तो इस में एडजस्टेबल हेडलाइट्स , पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर आपको देखने को मिलेंगे।

• इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो वाइपर , अलॉय व्हील , रियर स्पॉइलर , एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेल लैंप , फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

• इसमें सनरूफ panoramic प्रकार का दिया गया है। एलईडी हेडलाइट , इलेक्ट्रिक स्मार्ट डोर handles, एयर डैम, फर्स्ट एंड सेकंड रो में रूफ लैंप जैसी चीजे आपको देखने को मिलेगी।

MG hector 100 year Edition Interior

Interior

इसके इंटीरियर फीचर्स में आपको टैकोमीटर , लैदर स्टीयरिंग व्हील, लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर , ग्लोव कम्पार्टमेंट , डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

• इस में मेमोरी और वेलकम रिट्रैक्ट के साथ 6-वे पावर सीट, डिजिटल क्लस्टर और डिजिटल क्लस्टर size 10.25 inch तक की मिलेगी।

MG hector 100 year Edition Engine

अब आते है MG Hector 100 Year Edition के सबसे मेन पार्ट इंजन पर इसका displacement 1451 सीसी का है। इसका मैक्सिमम पावर 141bhp@5000rpm है। वहीं इसकी अधिकतम टॉर्क 250nm@1600-3600rpm है।

• इस में नंबर ऑफ cylinders 4 है। इस में वॉल्व प्रति सिलेंडर 4 है। आपको इसमें टर्बो चार्जर भी देखने को मिलेगा। इसका ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक रहेगा। इसका गियर बॉक्स 6-स्पीड का है।

MG hector 100 year Edition Colour

MG hector 100 year में आपको अच्छे खासे colour देखने को मिल जाएंगे। आप जिस भी तरह का colour चाहते है आपको इस में मिल जायेगा। एमजी हेक्टर कुल 9 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट with स्टेर्री ब्लैक, स्टेर्री ब्लैक, blackstrom, औरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, dune ब्राउन, कैंडी व्हाइट and ग्रीन कलर शामिल हैं।

MG hector 100 year Edition Price

अगर आपको MG hector 100 year के फीचर्स अच्छे लगे हैं और आप इसे खरीदना चाहते हैं तब आपको इसकी प्राइस के बारे में बता देते हैं। इसमें दो तरह की चीज आपको मिलने वाली है तो पेट्रोल से चलने वाली मिलेगी और एक डीजल से चलने वाली मिलेगी तो इन दोनों की प्राइस में इस तरह से अंतर है इनकी प्राइस 13.99 – 21.95 लाख के बीच रहेगी।

MG hector 100 year Edition राइवल्स

इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं और लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं अब बात करते हैं। इसकी टक्कर किस-किस से है। जी हां, इसके भी कंपीटीटर्स मार्केट में है तो इसके जो कंपीटीटर है उनमें हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, जीप कम्पस, स्कोडा कुशाक आते हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपके कोई सुझाव है या आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Read more

Mercedes AMG S 63 E Performance : करोड़ो में हुई लांच , जानें इस से जुडी सारी जानकारी

TVS iqube Vs Ather Rizta : जानें कीमत , रेंज , स्पेशियल फीचर्स डीटेल्स में

Leave a Comment