Mercedes AMG S 63 E Performance : करोड़ो में हुई लांच , जानें इस से जुडी सारी जानकारी

Mercedes AMG S 63 E Performance

Mercedes AMG S 63 E Performance इन दिनों बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि इसके जो फीचर्स है, वह बहुत ही अमेजिंग है। इसके साथ ही AMG S 63 E की कीमत , एक्सटीरियर और इंटीरियर तथा इसके अन्य जो एक्स्ट्रा फीचर्स जो इस में ऐड किए गए हैं, उन सभी के बारे में डिटेल्स में इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं।

Mercedes AMG S 63 E Specification

FeaturesSpecifications
NameMercedes AMG S 63 E
No. Of Colour7
Engine3982 cc
Power791 bhp
Top Speed250 kmph
Drive TypeAWD
Transmission TypeAutomatic
PriceRs. 4.06 – 4.68 करोड़

Mercedes AMG S 63 E Exterior

Mercedes AMG S 63 E के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करे तो इस में आपको एडजस्टेबल हेडलाइट्स देखने को मिलेगी। इसके अलावा पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर भी इसमें देखने को मिलेगा।

• AMG S 63 E में इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर , रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो वॉशर , सनरूफ जैसे फीचर्स इसमें देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा एडवांस में एलईडी डीआरएल , एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेललाइट , एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Mercedes AMG S 63 E Interior

interior

अब Mercedes AMG S 63 E के इंटीरियर फीचर्स की तरफ आते है इस में हमें टैकोमीटर, लैदर स्टीयरिंग व्हील , ग्लोव कम्पार्टमेंट , डिजिटल क्लस्टर ,लाइव location , लाइव वैदर , ई-कॉल और आई-कॉल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

• इसके साथ ही google/alexa connectivity , एसओएस बटन , रोड साइड असिस्टेंस भी देखने को मिलने वाले है। यह एक 5 सीटर गाड़ी है जो की आपको काफी शानदार लुक के साथ काफी कंफर्टेबल भी फील करवाएगी।

Mercedes AMG S 63 E Engine

AMG S 63 E का इंजन 3982 cc का है। इसके इंजन की power की बात करे तो 791 bhp रहने वाली हैं वहीं इसकी टॉर्क 320 Nm रहेगी। इसकी अगर टॉप स्पीड की बात की तो टॉप स्पीड 250 kmph रहने वाली हैं। जो की वाकई में काफी अच्छा एंजॉय देगी।

Colour Options

अब आते है Mercedes AMG S 63 E के colour पर इस में आपको 7 colour देखने को मिलने वाले हैं । जो की नॉटिक ब्लू , Salenite Grey , हाई-टेक सिल्वर , इमरलैंड ग्रीन , ओब्सीडियन ब्लैक , ग्रेफ़ाइट ग्रे , Alpine Grey है। आप अपने पसंद का रंग का चयन कर गाड़ी खरीद सकते है सभी काफी अच्छे रंग हैं l

Mercedes AMG S 63 E Price

अगर आपको इसके फीचर्स अच्छे लगे हैं और आप Mercedes AMG S 63 E को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि उसकी जो कीमत है वो Rs. 4.06 – 4.68 करोड़ तक हैं।

Mercedes AMG S 63 E राइवल्स

जब भी कोई गाड़ी मार्केट में आती है तो आप देखेंगे कि उसके कंपीटीटर की जरूरत होते हैं तो जी हां Mercedes AMG S 63 E के कंपीटीटर कि अगर हम बात करें तो इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और ऑडी ए8 एल से है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

BMW i5 M60 XDrive : भारत में हुई लांच टॉप स्पीड के साथ अब जाने अन्य फीचर्स भी

Maruti Suzuki Swift 2024 : इस कार में किए कई बड़े बदलाव जानें अमेजिंग फीचर्स के बारे में

Leave a Comment