McLaren 750s 2024 : भारत में लॉन्च हुई सुपरकार , करोड़ो की है कीमत फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

McLaren 750s 2024

McLaren ने भारत में सुपर कर को लांच किया है जिसकी फीचर्स बहुत ही अचंभित करने वाले हैं। इसके साथ ही इसकी जो कीमत है, वह भी करोड़ों में है। आखिर इसमें ऐसी क्या खासियत है जो लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा। आइए आपको डिटेल्स में बताते है।

McLaren 750s Specification

Featuresspecification
NameMcLaren 750s
Seating capacity2
engine3994 cc
power740 bhp
TransmissionAutomatic
FuelPetrol
priceRs.5.91 Cr

McLaren 750s Features

McLaren 750s के इंटीरियर पर अगर आप ध्यान देंगे तो यह ड्राइवर पर केंद्रित है। 750S में वर्टिकली स्टैक्ड 8.0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इस कार में आपको 360-डिग्री कैमरा देखने को मिलेगा इस के साथ ही वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto और वायरलेस चार्जिंग भी आपको मिल जायेगा।

McLaren 750s Design

McLaren 750s के डिजाइन की बात करें तो 750S दिखने में 720 के मुकाबले थोड़ी शार्प है। इस के कई सारे फीचर्स भी आपको अलग दिखेंगे इस थोड़ा ज्यादा अच्छा बनाने और new लूक देने की कोशिश की गई है। इस सुपरकार में डीआरएल के साथ LED हेडलैंप और नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर भी मिलता है।

इस के साथ ही सुपरकार में एक बड़ा स्प्लिटर भी है जिसके पास में एयर डैम दिए गए हैं। कार में लिफ्ट सिस्टम दिया गया है जिसने लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसे केवल 4 सेकंड में उठाया जा सकता है।

McLaren 750s Engine

McLaren 750 S के engine की बात कर लेते है। यह एक 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन द्वारा संचालित है इस में 740bhp की पॉवर और 800Nm देखने को मिलेगा। इसे 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के माध्यम से छोड़ा गया है। कंपनी ने कहा है कि 750S सुपरकार 0 से 100 की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में पकड़ सकती है।

McLaren 750s Colour

अब इसके कलर्स की बात करते हैं। इसमें आपको काफी सारे कलर्स देखने को मिलेंगे। जो भी आपको पसंद है उसे कलर का चयन आप कर सकते हैं इसमें आपको सिलिका वाइट , ओनिक्स ब्लैक , मैक्लैरेन ऑरेंज , औरोरा ब्लू , एन्थ्रेसाइट , Le Mans Grey , Monaco White , Indy Orange रंग देखने को मिलेंगे। इस में सभी colour बहुत ही unique है।

McLaren 750s Price

मैकलारेन 750S सुपरकार की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस गाड़ी को ₹5.91 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम पर बिक्री के लिए पेश किया गया है और यह फेरारी 296 GTB और लेम्बोर्गिनी हुराकन से मुकाबला करेगी।

McLaren 750s variant

अब अगर इसकी वेरिएंट की बात करें तो उसके वेरिएंट में आपको दो तरह की वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें से जो पहला वेरिएंट है वो 650S कूपे है जिसकी कीमत 6.80 करोड़ है। दूसरा वेरिएंट 750 S apider है जिसकी कीमत 6.80 करोड़ है।

अगर आपको इसके फीचर्स पढ़कर यह पसंद आई हो तो आप इस लेने का सोच सकते हैं। इसके साथ ही अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय सुझाव कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment