Mahinda Xuv 7oo koop Electric कई शानदार फीचर्स से लेस , जानें कीमत और खूबी डिटेल्स में

Mahinda Xuv 7oo koop Electric

Mahinda Xuv 7oo koop आपको काफी अच्छी फीचर्स में देखने को मिलेगी। इसकी इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन देखते ही बनती है। इसमें काफी बदलाव किया गया है। इसमें जो भी खूबियां है इसके जो फीचर्स है वह सभी आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताते है।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Specifications

FeaturesSpecifications
NameMahinda Xuv 7oo koop Electric
TransmissionManual
Fuelpetrol & diesel
VariantsMX सीरीज़ और AX सीरीज़
Rival’sScorpio N and Safari
No. Of Colours5
PriceRs. 17.71 – 34.13 लाख

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Exterior

अगर Mahinda Xuv 7oo koop के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इस गाड़ी में काले रंग का ग्रिल फ्रेम दिया गया है। इस के साथ ही इस में बड़े हेडलैम्प्स एलईडी डीआरएल्स एड किए गए हैं।

• इस में सिर्फ इतना ही नहीं इस गाड़ी में नए ज़माने की स्टाइल के अनुसार फ़्लश डोर हैंडल्स दिए गए है। गाड़ी के पीछे के प्रोफ़ाइल में ऐरो के आकार के एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। इसका बाहरी लूक दिखने में काफी अच्छा हैं।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Interior

इसके इंटीरियर features की बात की जाए तो इस में लेदर सीट्स और लेदर स्टीयरिंग व गियर लिवर दिए गए हैं। बेस MX सीरीज़ में ऐंड्रॉइड ऑटो के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम और सात-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जोड़े गए हैं।

• इसके साथ ही इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इनके साथ ही और ऊपर के वेरीएंट में वायरलेस ऐंड्रॉइड ऑटो, एड्रेनॉक्स कनेक्ट के साथ 70 कनेक्टेड फ़ीचर्स, मेमरी फ़ंक्शन के साथ वाला छह-तरीक़ों से अड्जस्ट होने वाले पावर सीट्स व अन्य कई फ़ीचर्स दिए गए हैं।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Engine

MX सीरीज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों में देखने को मिलेगी। पेट्रोल वर्ज़न में 2.0-लीटर Turbo जीडीआई एमस्टैलियन इंजन दिया गया है। इसका पॉवर 5,000rpm पर 195bhp का है। और यह 380Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

• वहीं दूसरी ओर AX सीरीज़ को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन्स विकल्पों में पेश किया गया है। पेट्रोल में 2.0-लीटर टर्बो जीडीआई एमस्टैलियन इंजन मिल रहा है। इसका पॉवर 5,000rpm पर 195bhp का और इसके साथ ही यह 380Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

Mahinda Xuv 7oo Variants

अगर इस के वेरिएंट्स की बात की जाए तो इस में आपको 2 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। जिस में MX सीरीज़ और AX सीरीज़ आते है। इस में मैनुअल प्रकार का ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Colour

अगर इसके कलर की बात की जाए तो महिंद्रा xuv 700 7 रंगों में आपको देखने को मिलेगा। इस में एवरेस्ट वाइट , रेड रेज , Matte Blaze Red , इलेक्ट्रिक ब्लू , डैज़लिंग सिल्वर , नापोली ब्लैक , मिडनाइट ब्लैक शामिल है।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric Price

इसके कीमत की बात की जाए तो यह Rs. 17.71 – 34.13 लाख तक आपको देखने को मिलेगी।

Mahinda Xuv 7oo koop Electric राइवल्स

अगर इनके कंपटीटर की बात की जाए तो Scorpio N and Safari इसके तगड़े competitor माने जा रहे है।

अगर आपको Mahinda Xuv 7oo koop Electric से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Audi Q8 etron EV लांच हुई इलेक्ट्रिक कार , जानें इस से जुडी सभी जानकारी डीटेल्स में

Bajaj chetak 2901 अब कम कीमत में घर लाएं , जानें फीचर्स , कीमत , बैटरी और सारी जानकारी डिटेल्स में

Leave a Comment