Kia EV 3 जल्दी भारत में भी होगी लांच , जाने colour , कीमत , फीचर्स से जुडी जानकारी

Kia EV 3

Kia EV 3 बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है और यह जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। कोरिया में इसको जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। कोरिया के बाद यह यूरोपियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। वही भारत में बात की जाए तो भारत में इसको 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है आइए अब इसके फीचर्स , कीमत के बारे में आपको डीटेल्स में बताते है।

Kia EV 3 Specification

FeaturesSpecifications
NameKia EV3
ColourWhite
SunroofAvailable
Tork283 एनएम
Power204 पीएस
Fuel TypeElectric
Transmission TypeAutomatic
Price30 लाख रुपये

Kia EV 3 Exterior

Kia EV 3 के एक्सटीरियर फीचर्स में काफी बड़ा चेंज किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स आपको देखने को मिल जाएगी । इस के साथ ही इसमें एल शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दी गई हैं। इसका बाहर से लुक दिखने में काफी अच्छा है। इसका शेप काफी शार्प लुक दे रहा है।

Kia EV 3 Interior

इसके इंटीरियर को पूरी तरह से बदला गया है। इसमें काफी सेंसिटिव फीचर्स को एड किया गया है। इसके डैशबोर्ड को भी एक प्रैक्टिकल लेआउट दिया गया है जहां पर इंफोटेनमेंट के लिए टच इनेब्ल्ड कंट्रोल्स,एसी के लिए फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए है। यह काफी सुविधाजनक है।

इसमें इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है जिनके बीच टच कंट्रोल पैनल दिया गया है। इस पैनल के सहारे आप इसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। इस में एक सनरूफ भी आपको देखने को मिलेगी।

Kia EV 3 Battery

अभी Kia EV 3 की चार्जिंग डीटेल्स बिल्कुल कंपलीट डीटेल्स सामने नहीं आ रही है। इसलिए हम इसके बारे में एकदम करेक्ट आपको नहीं बता सकते हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी चार्जिंग डीटेल्स तो सामने नहीं आई है मगर डीसी फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 31 मिनट का समय लग जाएगा। 

Kia EV 3 Colours

Kia EV 3 के कलर्स की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलेंगे। इसमें आपको सिर्फ और सिर्फ एक ही कलर देखने को मिलेगा जो कि व्हाइट है लेकिन यह कलर भी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है।

Price

अगर Kia EV 3 के डिटेल्स के बारे में जानने के बाद आपका इसको लेने का मन कर रहा है तो आपको इसकी कीमत बता देते हैं। अगर उसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 30 लाख रुपये तक हो सकती है।

Kia EV 3 राइवल्स

इतने अच्छे फीचर्स होने के बाद जब यह मार्केट में उतर जाएगी। भारत में जब यह लॉन्च हो जाएगी इसके बाद Kia EV 3 के राइवल्स की बात करें तो इसका जो मुकाबला है वह बीवायडी एटो3 से रहेगा।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Byd seal EV : इंडियन मार्केट में हुई लांच , जाने बेहतरीन फीचर्स के साथ इसके …

Audi Q7 Bold Edition दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी Audi Q7 , जानें कीमत

Leave a Comment