Kawasaki ninja zx 4RR पेश हुई आकर्षक लुक के साथ , जानें फीचर्स , प्राइस , colour

Kawasaki ninja zx 4RR

Kawasaki ninja zx 4RR हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसके बाद से चारों तरफ इसी की चर्चा हो रही है क्योंकि इसका लुक अगर आप देखेंगे तो यह दिखने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही इसका जो कलर है, वह भी थोड़ा सा अलग रखा गया है।आइए इसके features और बाकी डिटेल्स के बारे में आपको विस्तार से बताते है।

Kawasaki Ninja Zx 4RR Specifications

FeaturesSpecifications
NameKawasaki ninja zx 4RR
Engine capacity399 cc
curb weight189 kg
Transmission6 Speed Manual
Max Power76.4 bhp
ColorLime Green / Ebony
price₹ 9,50,000 – ₹ 10,00,000

Kawasaki ninja zx 4RR Features

इसमें फीचर्स की बात करें तो काफी सारे digital features देखने को मिलेंगे। इस में Odometer , स्पीडोमीटर , डिजिटल फ़्यूल गॉज , Hazard Warning Indicator , गियर इंडिकेटर , टैकोमीटर , Low Fuel Indicator , मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच की TFT स्क्रीन जैसे features आपको देखने को मिलेंगे ।

• इसके अलावा ब्रेकिंग परफॉरमेंस फ्रंट में 290 मिमी डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और रियर में सिंगल 220 मिमी डिस्क से आती है। डिजाइन में यह स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है।

Kawasaki ninja zx 4RR Engine

इसके engine की बात करे तो यह 399 सीसी के लिक्विड-कूल्ड, टाइप का है। यह 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी और 13,000 आरपीएम पर 37.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।

• इसके फ़्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर्स तक की है जो की काफी बड़ी बात है। इसकी अधिकतम पॉवर 76.4 bhp @ 14500 rpm है। eske engine को काफी दमदार बनाया गया है।

Kawasaki ninja zx 4RR Colours

अगर आपको Kawasaki ninja zx 4RR पसंद आई है तो आपको बता दें कि आपको इसमें कलर में ज्यादा ऑप्शन मिलने वाले नहीं है। आपको यह केवल और केवल एक ही रंग में मिलेगी जो कि Lime Green / Ebony होगी। यह दिखने में काफी unique रंग है जो की लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

Kawasaki ninja zx 4RR Price

अब हम इसकी कीमत की बात कर लेते हैं। इसकी डिजाइन और इसकी फीचर्स के बारे में तो आप जान ही चुके हैं कि इसे कितना आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 9,50,000 – ₹ 10,00,000 तक है।

Video

Kawasaki ninja zx 4RR राइवल्स

जब भी कोई बाइक मार्केट में आती है तो उसके कंपीटीटर्स भी जरूर होते हैं। लेकिन अगर इस गाड़ी की बात करें तो इसमें कोई भी सीधा कंपीटीटर नहीं है। लेकिन फिर भी कहा जाए तो इसके कंपटीटर Triumph Trident 660, Kawasaki Z900 और Kawasaki Ninja 650 को इसका कंपटीटर माना जा सकता है।

अगर आपको Kawasaki ninja zx 4RR से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Leave a Comment