Jeep wagoneer S EV : जीप ने की EV लांच जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

Jeep wagoneer S EV

Jeep ने हाल ही में Jeep wagoneer S EV का अनावरण किया इसके साथ ही इसके features के बारे में भी काफी जानकारी मिली है। इसकी स्पीड भी काफी अच्छी बताई जा रही है। आज इस पोस्ट में आपको इस से जुडी सारी जानकारी डिटेल्स में दी जाएगी।

Jeep wagoneer S EV Specifications

FeaturesSpecifications
NameJeep wagoneer S EV
Power608 BHP
Battery100 kilowatt
Range483Km
Charge0-80% ( 23 min )
No. Of Colour64
Price71.65 लाख

Jeep wagoneer S EV Exterior

इसका बाहरी लुक दिखने में काफी अच्छा है। इस में आपको फ्रंट ग्रिल के दोनों ओर LED हेडलैम्प्स देखने को मिलेंगे। वहीं इस में एक बड़ा एयर डैम और दोनों तरफ एयर स्प्लिटर्स में क्रोम इंसर्ट भी देखने को मिलेगा।

• इस में सामने वाला हिस्सा काफी अट्रैक्टिव रखा गया है। इस में आगे के हिस्से के हैडलैंप्स कनेक्टेड DRL द्वारा दिखाए गए है। इसके बाकी गाड़ियों के तुलना में इसकी छत पर ज्यादा ढलान देखने को मिलने वाली हैं।

Jeep wagoneer S EV Interior

अब Jeep wagoneer S EV के इंटीरियर feature की बात करें तो इस में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए एक और 10.25 इंच का पैसेंजर-साइड डिस्प्ले शामिल है इस तरह हम कह सकते है कि इस में टोटल 4 तरह की डिस्प्ले दी गई है।

• यह 608 बीएचपी की power generate करता है और इसके साथ ही 800 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकंड का समय लगता है। इस में पांच ड्राइव मोड दिए गए है जिस में ऑटो, स्पोर्ट, इको, स्नो, सैंड शामिल है।

Jeep wagoneer S EV battery & Charge

वैगनीर एस 100-किलोवाट बैटरी पैक से लैस है जो 483 किमी की रेंज देती है। इस के साथ ही यह भी कहना है कि एसयूवी डीसी फास्ट चार्जर से 23 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Jeep wagoneer S Ev Colour

इसकी इतनी खासियत देखने के बाद आप जरूर के कलर के बारे में जानना चाहते होंगे तो आपको बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि आपको 64 colour में देखने को मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें आपको एंबियंट लाइटिंग भी देखने को मिलेगी।

Jeep wagoneer S EV Price

अगर इसके प्राइस की बात करे तो ex शोरूम में इसकी प्राइस 71.65 लाख तक हैं।

Video

Jeep wagoneer S EV राइवल्स

जिस तरह जब भी कोई नई गाड़ी मार्केट में आती है तो उसकी कंपीटीटर होते हैं। उसी तरीके से इसके भी कंपीटीटर है। इसकी फीचर्स के अकॉर्डिंग इसका जो कंपीटीटर है, वह भी काफी दमदार है। अगर इसके कंपीटीटर की बात की जाए तो Rivian R1S को इसका कंपटीटर माना जा रहा है।

अगर आपको Jeep wagoneer S EV से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Jeep compass EV : जबरदस्त रेंज के साथ आई मार्केट में , जाने कीमत और अन्य फीचर्स

Byd seal EV : इंडियन मार्केट में हुई लांच , जाने बेहतरीन फीचर्स के साथ इसके …

Leave a Comment