Jeep compass EV : जबरदस्त रेंज के साथ आई मार्केट में , जाने कीमत और अन्य फीचर्स

Jeep compass EV

Jeep compass EV के लुक के लोग दीवाने हो रहे है। आज इस पोस्ट में आपकों इस से जुड़े features , price , colours के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे। इस में काफी नए features को एड किया गया हैं।

Jeep compass EV Specification

FeaturesSpecifications
NameJeep compass EV
Engine1956 CC
Power167.67 bhp
Torque350 Nm
Seating Capacity5
No. Or colour7
Drive TypeFWD / 4WD
Price₹ 20.69 से 32.41 लाख
Specs

Jeep compass EV Exterior

Jeep compass EV में आपको काफी सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिस में आपको एडजस्टेबल हेडलाइट्स , पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर, रियर व्यू मिरर , इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर , रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो वाइपर , रियर विंडो डिफॉगर , कॉर्नरिंग फॉगलैंप , एलईडी हेडलाइट जैसे features मिलेंगे।

• इसके अलावा इस में फ्रंट & रियर एंटीना मिल जाएंगे। शार्क फिनसनरूफ , बूट ओपनिंग , पावर lift गेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Jeep compass EV Interior

इसके इंटीरियर features में टैकोमीटर , लैदर स्टीयरिंग व्हील , ग्लोव कम्पार्टमेंट, सॉफ्ट टच आईपी ip & फ्रंट डोर trim bhi देखने को मिलेगा।

• इस में रियर पार्सल शेल्फ, डोर स्कफ प्लेट्स, 8 way पावर ड्राइवर & co-driver seat के साथ आपको डिजिटल क्लस्टर भी देखने को मिलेगा । इसके डिजिटल क्लस्टर का size 10.2 रहने वाला है।

Jeep compass EV Engine

इसके इंजन 2.0l multijet डीजल टाइप का है। इसका डिस्प्लेसमेंट 1956 सीसी तक का है।

• इसके इंजन की मैक्सिमम पावर 167.67bhp@3700-3800 rpm है और इसकी अधिकतम टॉर्क 350nm@1750-2500 rpm रहेगी। इसमें नंबर ऑफ cylinders 4 और वॉल्व प्रति सिलेंडर 4 रहेगा। इसमें टर्बो चार्जर भी आपको मिलने वाला है।

Jeep compass EV Dimension & Capacity

अगर इसके Dimension की बात करे तो इसकी लम्बाई4405 (मिलीमीटर) रहेगी और इसकी चौड़ाई 1818 (मिलीमीटर)रहेगी। इसकी ऊंचाई 1640 (मिलीमीटर) रहेगी। बूट स्पेस 438 लीटर तथा इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है जो की काफी सुविधाजनक रहने वाली हैं। इसका व्हील बेस 2636 (मिलीमीटर)और नंबर ऑफ doors 5 रहेंगे।

Jeep compass EV Price

अगर आपको इसके फीचर्स अच्छे लगे हैं और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी जो कीमत है वह 20.69 से 32.41 लाख तक रहने वाली हैं। यह कीमत ऑन रोड रहने वाली है।

Jeep compass EV Colours

इस में आपको Colour का काफी अच्छा ऑप्शन देखने को मिल जायेगा आप अपनी पसंद का रंग का चयन कर इस खरीद सकते है। जीप कंपास कुल 7 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें galaxy ब्लू, पर्ल व्हाइट, ब्रिलिएंट ब्लैक, grigo मैग्नेशियो ग्रे, एक्सोटिका रेड, techno metallic ग्रीन and silvery moon कलर शामिल हैं।

Jeep compass EV राइवल्स

यहां तक हमने बात की है इसके फीचर्स की अब हम बात करते हैं कि इसके competitor कौन-कौन से हैं। जी हां जब भी कोई गाड़ी मार्केट में आती है तो उसके कंपीटीटर भी रहता है तो इसके competitor टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक, टाटा सफारी इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ी रहने वाली है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Porsche Panamera : दमदार लुक आया सामने जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

Mercedes AMG S 63 E Performance : करोड़ो में हुई लांच , जानें इस से जुडी सारी जानकारी

Leave a Comment