Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer कौनसी कार है बेस्ट , जानें इन से जुड़े फीचर्स डिटेल्स में

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer दोनों ही car बहुत ही ज्यादा चर्चा में चल रही है। आखिर इन दोनों में क्या सिमिलरिटी है या क्या डिफरेंस है। इनमें कौन-कौन सी फीचर्स है , इनकी इंजन क्वालिटी , कलर आदि सभी के बारे में आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताते हैं।

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer Specifications

FeaturesHyundai i20 N LineAltroz Racer
Engine1.2-litre 3-cyl turbo-petrol1.2-litre 3-cyl turbo-petrol
Power120 PS120 PS
Torque172170
Transmission6 MT/7 DCT6 MT
SeatsLeatheretteLeatherette
No. Of Colour73
price10 लाख – 12.52 rupay10 लाख rupay

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer Exterior

अगर Altroz Racer के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस में ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स , एलईडी डीआरएल , फ्रंट फॉग लैंप , बोनट और रूफ पर व्हाइट पिनस्ट्रिप जैसे features आपको देखने को मिलेंगे। इस के साथ ही फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज , 16 इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील , ड्युअल टिप एग्जॉस्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी इसमें दिए गए है।

• वहीं अगर Hyundai i20 N Line के इंटरनल features की बात की जाए तो इस में ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स , एलईडी डीआरएल , एलईडी टेल लाइटें और इसके साथ ही ग्रिल, फ्रंट फेंडर और पहियों में एन लाइन बैज , 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे।

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer Interior

Altroz Racer के इंटीरियर में लैदर सीट्स , लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब आपको देखने को मिलेगा और स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट तथा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम भी साथ में मिलने वाला है। आपको इस में पुश-बटन , ऑल 4 पावर विंडो और एंबिएंट लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेगा।

• वहीं अगर Hyundai i20 N Line की बात करें तो इस में लैदर सीट्स , लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और सनग्लास होल्डर आपको देखने को मिलेगा और साथ ही में स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट , कीलेस एंट्री , ऑल 4 पावर विंडो , रियर वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स इस में एड किए गए है।

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer Engine

Altroz Racer का इंजन 1.2-लीटर 3-सिलेंडर वाला मिलने वाला है जिसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है। इसका ट्रांसमिशन 6 मैनुअल वाला है।

• Hyundai i20 N Line में इंजन 1.2-लीटर 3-सिलेंडर वाला मिलने वाला है जिसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम होगा। इसका ट्रांसमिशन 6 एमटी/7 डीसीटी आपको देखने को मिलेगा।

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer Colour

Altroz Racer सिर्फ एक कलर में देखने को मिलेगी जो की Orange/Black है।

• वहीं Hyundai i20 N Line में 7 कलर देखने को मिलेंगे। जिस में Thunder Blue With Abyss Black, Starry Night, Thunder Blue, Atlas White, Atlas White With Abyss Black, Titan Grey and Abyss Black कलर शामिल है।

Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer price

Altroz Racer की कीमत 10 लाख रुपये (संभावित) तक है और Hyundai i20 N Line की कीमत 10 लाख – 12.52 तक है।

अगर आपको Hyundai i20 N Line Vs Altroz Racer से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Maruti Swift CNG जल्द होगी लांच जानें फीचर्स से लेकर माइलेज तक सारी जानकारी

Toyota Urban Cruiser Hyryder हुई लांच features आए सामने , जाने कीमत , फीचर्स आदि के बारे में

Leave a Comment