GT Texa इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च: देखे कीमत, फिचर्स और Range

GT फोर्स जो की एक टॉप इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी मोस्ट एंटीसिपेटेड जीटी टैक्स इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है जो की खास तौर पर भारत की सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन करी गई है और आज उसी के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

GT Texa लॉन्च 

GT Texa को भारत में 26 जून 2024 को GT फोर्स कंपनी के द्वारा लांच किया गया है और गत टैक्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रूपीस रखी गई है यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बार फुल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है और इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स तथा AI इंटीग्रेशन भी है।

GT Texa स्पेसिफिकेशन 

FeatureSpecification
MotorBLDC Hub Motor
Battery3.5 kWh Lithium Ion
Range120-130 km (claimed)
Top Speed80 kmph
BrakesDisc brakes (front & rear) with E-ABS
Wheels18-inch (front) & 17-inch (rear) Alloy wheels
SuspensionTelescopic fork (front) & Dual shock absorbers (rear)
Load Capacity180 kg
Ground Clearance145 mm
Seat Height770 mm
StartingRemote Start & Key Operation
DisplayDigital LED Display
Weight120 kg (approx)
Specs

डिजाइग 

2-6

GT Texa इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिजाइन काफी ज्यादा असली के और आकर्षक रखते हुए इसके अंदर आगे की तरफ 18 इंच के एलॉय व्हील तथा पीछे की तरफ 17 इंच के टायर का उपयोग किया गया है और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इसके अलावा इसकी व्हील साइज को भी भारत की सड़कों की अवस्था के मुताबिक रखा गया है ताकि ग्राहकों को एक सुखद और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस मिल सके।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सीट स्प्लिट डिजाइन के साथ आती है साथ ही इसके अंदर जो एलईडी हेडलाइट के साथ ही एक डिजिटल डिस्प्ले भी है और ग्राहकों की सुविधा के लिए इसे रिमोट तथा चाबी दोनों से स्टार्ट किया जा सकता है।

फिचर्स 

फीचर्स पर जाने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि GT Texa इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को दो बहुत आकर्षक कलर विकल्प ब्लैक तथा लाल के अंदर लॉन्च किया गया है। 

इसके अलावा हेक्सा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर 17.78 CM वाला डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, AI इंटीग्रेशन का बैटरी सेफ्टी, रिमोट एंट्री इत्यादि फीचर्स भी मौजूद है।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 120 किलोग्राम है और यह 180 किलोग्राम तक का वजन लोड कैपेसिटी सह सकती है।

GT Texa इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर एक माइक्रो चार्ज आता है जो की अंतिम कट फंक्शनैलिटी के साथ इस गाड़ी को सिर्फ 4 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

Read More:BMW CE 04 फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रीक स्कूटर 24 जुलाई को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स & कीमत

पावरट्रेन 

GT texa इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर एक विल इंसुलेटेड BLDC मोटर है जो की 3.5 किलोवाट के लिथियम आयन बैट्री पैक से ऊर्जा लेती है और इस बाइक को 80 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार प्रदान करती है एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी के मुताबिक 120 से 130 KM तक की दूरी आराम से तय कर सकती है। 

GT Texa प्राइस 

GT फोर्स की तरफ से आने वाली GT Texa इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की साइकिल होने के साथ ही एक बेहतरीन रेंज और परफॉर्मेंस के साथ भी आती है और इसका भारत में मुकाबला कुछ बड़े प्लेयर जैसे Ola इलेक्ट्रिक, टीवीएस Iqube तथा रिवॉल्ट RV 400, Rorr के साथ होने वाला है।

Leave a Comment