Ducati monster Senna सुपरबाइक हुई लांच जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

Ducati monster Senna

Ducati monster Senna सुपरबाइक के सभी दीवाने है और Ducati monster Senna को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है आखिर इस में ऐसा क्या खास है आइए आपको बताते है आज इस पोस्ट में इसके features ओर इसके प्राइस से जुडी हर डिटेल्स के बारे में ।

Ducati Monster Senna Specifications

FeaturesSpecifications
NameDucati monster Senna
Max Power111.00 bhp
Engine Capacity937.0 CC
Mileage18.8 KM/L
brakesSemi – Floating Discs/Disc
Gear6 Speed
Fuel Tank Capacity14.0 L
Price20.84 लाख

Ducati Monster Senna Style

डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन 186 किलोग्राम है, जो स्टैंडर्ज वर्ज़न की तुलना में 2 किलोग्राम कम है। इसका वजन ज्यादा न लगे इसलिए इस वज़न को कम करने के लिए हल्के फ्रंट ब्रेक, लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

• डुकाटी मॉन्स्टर एसपी में 4.3 इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स और डीटीसी, डीडब्ल्यूसी और लॉन्च कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेबल लेवल सहित कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ये फीचर बाइक की परफॉर्मेंस और कंट्रोल को बढ़ाती हैं।

Ducati Monster Senna Features

Ducati Monster SP में आपको टेस्टास्ट्रेटा 11° इंजन मिलेगा, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व ट्विन के साथ डेस्मोड्रोमिक डिस्ट्रीब्यूशन है जो की वाकई शानदार कॉम्बिनेशन है। जो असरदार परफॉर्मेंस देता है।

• Ducati monster Senna में एक स्लिपर क्लच और एक क्विकशिफ्टर शामिल है, जो बाइक की पूरी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

Ducati monster Senna Colour

इस में आपको काफी अच्छे कलर देखने को मिलेंगे जिस में से Dark Stealth SP , Ducati Red Plus ,grey plus , Aviator Grey Plus , Dark Stealth Plus जैसे नए colour शामिल है। यह सभी बिल्कुल नए कलर है जिस में आप अपने पसंद का कलर choose कर सकते है।

Ducati monster Senna Engine

इसके engine की बात करे तो यह काफी दमदार और powerfull बताया जा रहा है। यह 937cc, L-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 9,250rpm पर 111bhp और 6,500rpm पर 93Nm बनाता है।

•वही अगर बात की जाए तो इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस में काफी हद तक नए फीचर्स को जोड़ने की कोशिश की गई हैं।

Ducati monster Senna Price

इस बाइक में आपको काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जीने देखते हुए आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी जो कीमत है वह थोड़ी सी ज्यादा रहने वाली है। लेकिन फिर भी अगर आपको उसके फीचर्स पसंद आए हैं तो आप इसे लेने का सोच सकते हैं। मॉन्स्टर सेना की कीमत 25,000 डॉलर यानी 20.84 लाख रुपये है।

Ducati monster Senna राइवल्स

जैसा की आपको पता है कि यह काफी पावरफुल bike है तो इसका जो कंपटीशन होगा वो भी काफी high class bike से होने वाला है जी हां इसका जो कंपटीशन है वो Suzuki GSX-S750 and the Kawasaki Z900 जैसी बाइक्स से है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

McLaren 750s 2024 : भारत में लॉन्च हुई सुपरकार , करोड़ो की है कीमत फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Tata Altroz Racer : अपने धांसू लुक के साथ पेश Altroz Racer , जाने अमेजिंग फीचर्स और प्राइस

Leave a Comment