Deepinder Goyal Aston Martin Db12 में ऐसा क्या है खास ? जाने फीचर्स , कलर और …

Deepinder Goyal Aston Martin Db12

जोमेटो के सीईओ Deepinder Goyal ने Aston Martin Db12 खरीदी जिसके बाद से यह बहुत ज्यादा चर्चा में बने हुए है। आइए आपको बताते है की ऐसा इस में क्या खास है ? इस से जुडी सभी जानकारी के बारे में आपको डिटेल्स में आपको बताते है।

Aston Martin Db12 Specifications

FeaturesSpecifications
NameAston Martin Db12
Engine3982 CC
Power670.69 bhp
Top Speed325 kmph
Fuel TypePetrol
Drive TypeRWD
No. Of Colour48
Price₹ 5.27 करोड़ ( on road )

Aston Martin Db12 Exterior

Deepinder Goyal Aston Martin Db12 के बाहरी लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस में आपको बता दे की एडजस्टेबल हेडलाइट्स , पावर एडजस्टेबल , एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर & इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर देखने को मिलने वाले है।

• इसके अलावा इस में रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो डिफॉगर , अलॉय व्हील , रियर स्पॉयलर, integrated एंटीना , फॉग लाइट्स और सनरूफ जैसे आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Aston Martin Db12 Interior

Aston Martin Db12 के अन्दर के फीचर्स की बात करें तो इस में आपको टैकोमीटर, लैदर स्टीयरिंग व्हील , लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर , ग्लोव कम्पार्टमेंट , डिजिटल ओडोमीटर जैसे डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है।

• वहीं इसके अलावा ड्यूल टोन डैशबोर्ड लाइटिंगएम्बिएंट लाइटिंग, फुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लवबॉक्स लैंप जैसी चीजे भी आपको देखने के मिल जायेगी।

Aston Martin Db12 Engine

इसका इंजन टाइप m177 biturbo वी8 प्रकार का आपको मिलने वाला है। इसकी मैक्सिमम पावर 670.69bhp@6000 rpm रहेगी। वहीं अधिकतम टॉर्क 800nm@2750-6000 rpm रहेगा। इस में नंबर ऑफ cylinders 8 होंगे। वॉल्व प्रति सिलेंडर 4 रहेंगे। इसका कम्प्रेशन रेश्यो 8.6:0 है।

Aston Martin Db12 Colour

अगर आपको उसके फीचर्स पसंद आए हैं तो आपको बता दे कि इसमें आपको कलर में बहुत ही ज्यादा वैरायटी देखने को मिलने वाली है और इसमें से कोई भी रंग आप उसका चयन करके इसे आप खरीद सकते है।

• एस्टन मार्टिन डीबी12 में कुल 48 कलर आपको मिलने वाले है। इनमें plasma ब्लू, लाइम essence, buckinghamshire ग्रीन, satin ओनिक्स ब्लैक, satin lunar व्हाइट, aluminite सिल्वर, iridescent emerald, एस्टन मार्टिन रेसिंग ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक, मैग्नेटिक सिल्वर, कॉनकर्स ब्लू, elwood ब्लू, hyper रेड, photon लाइम रंग देखने को मिलेगा।

• वहीं इसके अलावा आपको magneto ब्रॉन्ज़, स्टॉर्म purple, अल्ट्रामरीन ब्लैक, satin xenon ग्रे, रेसिंग ग्रीन, xenon ग्रे, ion ब्लू, कॉसमॉस ऑरेंज, zenith व्हाइट, जेट ब्लैक, अल्ट्रा येल्लो, minotaur ग्रीन, टाइटेनियम ग्रे, supernova रेड, वॉलकैनो रेड, satin aluminite सिल्वर जैसे रंग दिख जायेंगे।

Aston Martin Db12 Price

Deepinder Goyal Aston Martin Db12 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। अब हम आपको इस की कीमत के बारे में बता देते हैं इसकी जो ऑन रोड प्राइस है वह 5.27 करोड़ रहने वाली है।

Aston Martin Db12 राइवल्स

इसमें आपने फीचर्स पड़े होंगे काफी अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसे काफी दमदार बनाया गया है तो इसके जो कंपीटीटर है वह Continental और DBX को माना जा रहा है।

अगर आपको Deepinder Goyal Aston Martin Db12 से जुडी जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं Deepinder Goyal Aston Martin Db12 से जुडी जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Nissan X-Trail suv : जल्दी मारेगी इंडियन मार्केट में एंट्री , जानें कीमत , फीचर्स और …

Jeep compass EV : जबरदस्त रेंज के साथ आई मार्केट में , जाने कीमत और अन्य फीचर्स

Leave a Comment