Byd seal EV : इंडियन मार्केट में हुई लांच , जाने बेहतरीन फीचर्स के साथ इसके …

Byd seal EV

काफी लंबे समय के बाद एक ऐसी EV मार्केट में है जिसका इंतजार सभी लंबे टाइम से कर रहे थे। Byd seal EV की जो कैपेसिटी है वह बहुत ही अच्छी है। इसके साथ ही इसके अंदर काफी बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया गया है। इस पोस्ट में आपको बताते हैं कि इसमें कौन-कौन से फीचर्स है?

Byd seal EV Specifications

FeaturesSpecification
NameByd seal EV
Body TypeSedan
Range510 – 650 km
Battery Capacity61.44 – 82.56 kWh
Max Torque360Nm
Charging Time45 min ( 0-80 )
Transmission TypeAutomatic
Price₹ 41,00,000

Byd seal EV Exterior

इसके एक्सटीरियर फीचर्स की बात करे तो इस में लैदर स्टीयरिंग व्हील , ग्लोव कम्पार्टमेंट , डिजिटल ओडोमीटर , ड्यूल टोन डैशबोर्ड , रेन सेंसिंग वाइपर , रियर विंडो डिफॉगर , अलॉय व्हील , integrated एंटीना , फॉग लाइट्स , फ्रंट & रियर एंटीना , बूट ओपनिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

• इस में ऑटोमेटिक heated outside रियर व्यू मिरर , एलईडी डीआरएल , एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेललाइट , एलईडी फॉग लैंप भी आपको देखने को मिलेंगे।

Byd seal EV Interior

BYD Seal EV interior
Interior

इस में डिजिटल ओडोमीटर लैदर स्टीयरिंग व्हील , ग्लोव कम्पार्टमेंटडिजिटल ओडोमीटर , ड्यूल टोन डैशबोर्ड , लाइटिंग , ड्यूल टोन डैशबोर्ड , लाइटिंगफुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लवबॉक्स लैंपअतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे।

• genuine leather-wrapped स्टीयरिंग व्हील और seat, ड्राइवर seat 8-way पावर एडजस्टेबल, passenger seat 6-way पावर एडजस्टेबल मिलने वाली है जो की वाकई इसे काफी आकर्षक बनाता है।

• फ्रंट सनवाइजर with vanity mirror & lighting, rgb डायनामिक mood lights with rhythm function

Byd seal EV Engine

अब इसके इंजन की बात करते है इस की बैटरी कैपेसिटी 82.56 kWh , मोटर टाइप permanent magnet synchronous motor type का है। इसके इंजन की मैक्सिमम पावर 308.43bhp , अधिकतम टॉर्क 360nm और इसकी रेंज 580 km , बैटरी टाइप lithium-ion प्रकार का है।

Byd seal EV Charging Capacity

इस में regenerative ब्रेकिंग देखने को मिलेगी। चार्जिंग portccs-ii है । इसका जो चार्जिंग time है वो (7.2 kw एसी fast charger) है। अब बात करते है की इसको चार्ज होने में कितना समय लगता है तो इसके चार्जिंग time (50 kw डीसी fast charger) 45 min (0-80%) तक का है।

Byd seal EV Price

इसमें काफी सारी फैसिलिटी दी गई है। इसके साथ इसका जो चार्जिंग टाइम है, वह भी काफी है और इसको काफी पावरफुल बनाया गया है। अगर यह सब फीचर्स जाने के बाद आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उसे खरीद सकते हैं। हम आपको बता देते हैं कि इसकी जो कीमत है वो एक्स-शोरूम कीमत Rs. 41,00,000 तक की है।

Byd seal EV Advance features

इसमें वैसे लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी इसके अंदर कुछ एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें जानकर आपको थोड़ा सा शॉक लगेगा।

जी हां, इसके अंदर एडवांस्ड फीचर्स के अगर बात करें तो इसमें रिमोट immobiliser , नेविगेशन with लाइव traffic ,रिमोट डोर लॉक/अनलॉक , रिमोट boot open जैसी सुविधा दी गई है।

Byd seal EV राइवल्स

यह काफी दमदार गाड़ी है तो इसके साथ इसका जो कंपटीशन होगा, वह इन्हीं के बराबर वालों से होगा तो उसके कंपटीशन में अगर बात करें तो Kia EV 6 , Hyundai Ioniq 5 जैसे से इसका competition माना जा रहा है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही यह आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Jimny Heritage 5 door heritage Edition हुई लॉन्च , पहली झलक आई सामने

Maruti Suzuki Swift 2024 : इस कार में किए कई बड़े बदलाव जानें अमेजिंग फीचर्स के बारे में

Leave a Comment