Bmw R 1300 GS की कंपनी ने दिखाई झलक , जानें कीमत , फीचर्स और …

Bmw R 1300 GS

Bmw R 1300 GS के मार्केट में आने के बाद से ही इसकी चर्चा बहुत तेजी से शुरू हो गई है। लिए आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताते हैं कि मैं आपको कौन सी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत क्या है और ऐसा इसमें क्या खास है जो लोग इसकी दीवाने हो रहे है।

Bmw R 1300 GS Specification

FeaturesSpecifications
NameBmw R 1300 GS
No. Of Colour4
Body TypeDirt Bikes, Off Road Bikes
Fuel Capacity19 L
Gear BoxClaw-shift 6-speed
OdometerAnalogue
priceअनुमानित कीमत ₹ 24 लाख

Bmw R 1300 GS Features

इसके फीचर्स की बात करें तो इस में आपको डिजिटल स्पीड मीटर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस में आपको टैकोमीटर , ओडोमीटर , एनालॉग , सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि देखने को मिलेंगे।

• इसके साथ ही इस एलईडी हैडलाइट , गाड़ी के पीछे की लाइट भी एलईडी की है। आप को इस गाड़ी में मोड़ संकेत लैंप भी मिलेगा जो की led का है।

Bmw R 1300 GS Engine and Transmission

इस में अगर इंजन की बात करे तो इंजन का प्रकार Air/liquid-cooled 2-cylinder 4-stroke type का आपको देखने को मिलेगा। यह सेल्फ स्टार्ट टाइप का इंजन है।

• इस में गियर बॉक्स 6 स्पीड और स्ट्रोक 73 mm तक का देखने को मिलेगा।इस में कम्प्रेशन रेश्यो 13.3:1 रहेगा। इसके इंजन को काफी पावरफुल बनाया गया है।

Bmw R 1300 GS Mileage & Capacity

BMW R 1300 GS

इसकी ईंधन की क्षमता की बात करे तो 19 L रहने वाला है। इस में चौड़ाई 1000 mm , लंबाई 2212 mm और सैडल हाइट 850 mm तक का रहेगा। इसका व्हीलबेस 1518 mm तक का है।। इसका कर्ब वजन 237 kg और इसका टोटल वेट 465 kg तक रहने वाला है।

Bmw R 1300 GS Colour

इसके फीचर्स के बारे में आपने पढ़ लिया अब इसके कलर की बात करते है। इसमें कलर्स की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है तो आपको बता दें कि इसमें आप अपनी पसंद का रंग का चयन कर सकते हैं। आपको इसमें चार कलर मिलते हैं जिनमें White With Blue, Olvie Green, व्हाइट, Dark Grey में उपलब्ध है।

Bmw R 1300 GS price

अब आप Bmw R 1300 GS की कीमत के बारे में सोच रहे होंगे कि इतने अच्छे फीचर्स वाली बाइक अगर आप लेना चाहे तो उसकी कीमत क्या होगी तो आपको बता दें कि इसकी अनुमानित कीमत ₹ 24 लाख तक है।

Bmw R 1300 GS राइवल्स

आपको इस बाइक की काफी अच्छी कंपीटीटर देखने को मिलने वाले हैं। अगर इसकी कंपीटीटर की बात कर तो इसमें इसका मुकाबला हार्लि-डेविडसन पैन अमेरिका 1250, बीएमडब्ल्यू R 1250 GS एड्वेंचर और डुकाटी डेज़र्टएक्स रहेगा।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Bajaj Pulsar NS400Z : इस स्पेशियल एडिशन में क्या मिलने वाला है खास ? जानें फीचर्स , कीमत

Jeep compass EV : जबरदस्त रेंज के साथ आई मार्केट में , जाने कीमत और अन्य फीचर्स

Leave a Comment