BMW CE 04 फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रीक स्कूटर 24 जुलाई को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स & कीमत

बीएमडब्ल्यू एक हाई एंड जर्मन वाहन निर्माता कंपनी जो कि अपनी लग्जरी और टेक्नोलॉजी से लोडेड गाड़ियों के लिए जानी जाती है अब भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ को देखकर अपना CE 04 फ्यूचरिस्टिक EV लॉन्च करने जारही है।

BMW CE 04 इंडिया लॉन्च 

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में घोषणा करी है कि वह अपना ce04 इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च करेगी कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फ्यूचर स्टिक टेक्नोलॉजी के साथ बिल्कुल यूनिक डिजाइन के साथ आता है तो चलिए जानते हैं इस लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

BMW CE 04 ग्लोबल मॉडल स्पेक्स 

FeatureSpecification
MotorPermanent-magnet liquid-cooled synchronous motor
Power42 hp (peak)
Continuous Power20 hp
Torque46 lb-ft
Battery8.9 kWh (gross) / 8.5 kWh (net)
Optional Reduced Power Battery8.9 kWh (gross) / 6.2 kWh (net)
Range130 km
Top Speed75 mph (electronically limited)
Acceleration (0-30 mph)2.6 seconds
Charging2.3 kW (standard)
Optional Quick Charging6.9 kW
Charging Time (0-100%)4 hours, 20 minutes (2.3 kW)
Quick Charge Time (20-80%)45 minutes (6.9 kW)
Weight509 lbs (231 kg)
Seat Height30.7 inches (780 mm)
Optional Comfort Seat Height31.5 inches (800 mm)
specs List

BMW CE 04 डिजाइन 

F69amT4WYAAL4h3

बीएमडब्ल्यू ce04 की डिजाइन में बहुत से ऐसे एलिमेंट जोड़े गए हैं जो कि आप और हमारे जैसे आम लोगों की सोच से बहुत पार है देखने में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा लगता है कि भविष्य में हजार साल आगे से कोई स्कूटर आया हो इसके डिजाइन इतनी ज्यादा यूनिक है कि यह एक प्रीमियम नाइस मार्केट को कटर करेगा जो की स्टाइलिस्ट प्रोडक्ट के काफी शौकीन होते हैं और इसकी कीमत भी आसमां छुए गी।

बीएमडब्ल्यू की सेक्सी 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन काफी नॉर्मल इंजन वाले मैक्स स्कूटर से मिलती-जुलती है जिसमें एक फुली कलर टीएफटी डिस्पले भी दी गई है।

फिचर्स 

BMW CE 04 जैसा कि हमने आपको बताया एक पावर पैक टेक्नोलॉजी वाला फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसके अंदर आपको नॉर्मल स्कूटर की तरह सीट के नीचे स्टोरेज नहीं देकर साइड के अंदर स्टोरेज दिया गया है साथ के इसके अंदर आने वाली टच स्क्रीन भी पुरानी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज वाली गाड़ियों से मिलती-जुलती है। 

इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत से एडवांस फीचर्स जैसे की लेस एंट्री, डुएल चैनल ABS, रिवर्स फंक्शनैलिटी, फास्ट चार्जिंग & बेल्ट ड्राइव इत्यादि के साथ आता है।

Read More: Bmw R 1300 GS की कंपनी ने दिखाई झलक , जानें कीमत , फीचर्स और 

रेंज & परफार्मेंस 

GATnRmZbUAAsH5u

BMW CE 04 रेंज के मामले में बिल्कुल भी अपनी कीमत को जस्टिफाई नहीं करेगा क्योंकि इसके ग्लोबल मॉडल के अंदर सिर्फ 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है वहीं भारत में ओला और अथर जैसी कंपनियां दो लाख से भी कम कीमत में 130 से 150 किलोमीटर की रेंज ग्राहकों को ऑफर कर रही है। 

BMW CE 04 के अंदर एक 8.9 किलोवाट का बैट्री पैक उपयोग में किया जाएगा जो की 42 bhp की पावर तथा 62 NM का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 की है तथा यह 0 से 80% सिर्फ 65 मिनट के अंदर चार्ज होता है।

कोई नही है टक्कर में

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है बीएमडब्ल्यू ce04 एक काफी हद तक स्टाइलिश मनीष सेगमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत ₹20 लाख रुपए के करीब होने की आशंका जताई जा रही है जो कि इसके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन था कंपनी की ब्रांड पोजिशनिंग को बिल्कुल जस्टिफाई करती है।

भारतीय मार्केट में लांच होने पर इस कीमत पर तथा ऐसी डिजाइन में आने वाला है यह इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसका किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला नहीं किया जा सकता।

Leave a Comment