Bajaj Pulsar N250 : दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच , जानें फीचर्स , कलर , प्राइस आदि के बारें में

Bajaj Pulsar N250

Bajaj Pulsar N250 जब से भारत में लांच हुई है तब से इसकी फीचर्स के बारे में बहुत ही ज्यादा बात की जा रही है। आज इस पोस्ट मैं आपको इसके फीचर्स इसकी प्राइस और इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताएंगे।

Bajaj Pulsar N250 Specifications

FeaturesSpecifications
NameBajaj Pulsar N250
Engine249.07 सीसी
Power24.5 पीएस
Tiar TypeTubeless
brakesDouble Disc
No. Of Colour3
PriceRs.1,50,829

Bajaj Pulsar N250 Features

Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स की बात की जाए तो इस में आपको काफी सारी डिजिटल facility मिलने वाली है। इस में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , स्पीड मीटर , डिजिटल ओडोमीटर जैसी सुविधा देखने को मिलेगी।

• इसके अलावा Gear indicator, एलईडी projector headlamp, घड़ी , fuel indicator जैसी चीजे आपको इसमें देखने को मिलेगी। इसमें हेडलाइट एलईडी वाली है। इसमें पीछे की बत्ती भी एलईडी वाली दी हुई है। इसमें आगे और पीछे का ब्रेक डिस्क टाइप में दिया हुआ है। इसके साथ ही इसका टायर ट्यूबलेस है।

Bajaj Pulsar N250 Engine

इसमें काफी दमदार engine दिया गया गया है इस में इंजन के प्रकार Single cylinder टाइप का है। इस में Oil cooled , FIविस्थापन 249.07 cc तक देखने को मिलेगा और इसकी अधिकतम टोर्क 21.5 Nm @ 6500 rpm है। • इस सेल्फ स्टार्ट द्वारा स्टार्ट कर सकते है। इस में क्लच , स्लिपर क्लच देखने को मिलेगा। वहीं गियर बॉक्स 5 Speed Constant mesh प्रकार का है।

Bajaj Pulsar N250 Motor & Battery

अगर Bajaj Pulsar N250 के मोटर की बात करे तो इसकी अधिकतम पॉवर 24.5 PS @ 8750 rpm तक है। इसमें जो ट्रांसमिशन है वोमैनुअल प्रकार का देखने को मिलेगा।

Bajaj Pulsar N250 Colour

अगर आपने इसे लेने का मन बना लिया है और आपको उसकी फीचर्स बहुत ज्यादा अच्छे लगे हैं तो आपको बता दूं कि इसमें आपको कलर की वैरायटी मिलने वाली है। जी हां आप इसमे 3 रंग में से एक रंग का चयन कर सकते है। • इसके 3 कलर Brooklyn Black, पर्ल मेटालिक व्हाइट, Glossy Racing Red देखने को मिलेंगे। यह तीनों ही काफी unique Colour है जो की अक्सर लोगो को काफी पसंद आते है।

Bajaj Pulsar N250 Price

अब हम इसके प्राइस की बात करते है तो इसके एक्स-शोरूम की कीमत Rs.1,50,829 तक है। इसके फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत यह रखी गई है।

Bajaj Pulsar N250 राइवल्स

जब भी कोई गाड़ी मार्केट में आती है तो उसके कॉम्पटीटर भी आपको देखने को मिलेंगे। वही इसके competitor की बात की जाए तो इसके कंपटीटर tPulsar NS200 and Pulsar N160 है। इन दोनों के भी काफी अच्छे फीचर्स हैं

अगर आपको TVS iqube ST से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Ducati monster Senna सुपरबाइक हुई लांच जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

BMW bike s 1000 XR : भारत में हुई लांच जानें कीमत , फीचर्स , माइलेज और इसके अमेजिंग …

Leave a Comment