Bajaj chetak 2901 अब कम कीमत में घर लाएं , जानें फीचर्स , कीमत , बैटरी और सारी जानकारी डिटेल्स में

Bajaj chetak 2901

जब से Bajaj chetak 2901 मार्केट में लॉन्च हुआ है तब से इसके बारे में बहुत ही ज्यादा बात की जा रही है क्योंकि इसमें फीचर्स काफी अच्छे दिए गए हैं। इसके साथ इसकी जो कीमत है, वह भी काफी कम है। आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताते हैं कि मैं आपको क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और इसके अलावा इसकी मोटर बैटरी इसकी प्राइस राइवल्स कौन होने वाले है।

Bajaj chetak 2901 Specifications

FeaturesSpecifications
NameBajaj chetak 2901
Range127 km/charge
kerb weight134 kg
Top Speed73 km/Hr
Motot power4.2 kw
No. Of Colour9
priceRs. 95,998 – 1.44 Lakh

Bajaj chetak 2901 Features

Bajaj chetak 2901 के फीचर्स की बात करें तो इस में आपको बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक टाइप का देखने को मिलेगा। इसमें मोबाइल एप्लीकेशन के साथ साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है। इस में ग्रेडेबिलिटी22.8 % तक मिलने वाली है।

• इसमें डिजिटल स्पीड मीटर मिलने वाला है इसके साथ ही इस में ओडोमीटर भी आपको मिलने वाला है। इस में आपको कैरी हुक भी देखने को मिल जाएंगे।

Bajaj chetak 2901 Engine

इसके engine की moter power 4.2 kW रहने वाली है। इसे स्टार्ट करने के लिए Remote Start , Push Button Start जैसे features आपको मिलेंगे। इसकी कंटिन्यू power 4 kw तक रहेगी। इसके engine को काफी दमदार बताया जा रहा है।

Bajaj chetak 2901 Battery & motor

इसकी मोटर का प्रकार बीएलडीसी टाइप का है। इसकी बैटरी का प्रकार Li-ion टाइप का है। ओर इसकी बैटरी की क्षमता 3.2 Kwh है। इसके अगर वाटरप्रूफ रेटिंग की बात की जाए तो आईपी 67 रहने वाली है और इसका जो ट्रांसमिशन है वो आपको ऑटोमेटिक टाइप का देखने को मिलेगा।

Bajaj chetak 2901 Mileage

अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो लंबाई 1894 mmओर इसकी सैडल हाइट 760 mm , ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और व्हीलबेस 1330 mm तक रहेगा। इसके कर्ब का वजन 134 kg रहेगा और वहीं इसका टोटल वेट 284 kg तक आपको देखने को मिलेगा।

• इस में अतिरिक्त स्टोरेज 18 L तक का रहेगा। आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते है। इसका जो चार्जिंग टाइम है वो Charging Time(0-80%) , 3.15 Hours रहने वाला है और Charging Time(0-100%) 4.30 Hours तक रहता है।

Bajaj chetak 2901 Colour

bajaj chetak 2901 coloures

इसमें आपको Colour में काफी वैरायटी देखने को मिलने वाली है बजाज चेतक में आपको 10 कलर Brooklyn Black, Cyber White, Matte Coarse Grey, Indigo Metallic, इबोनी ब्लैक, Cyber White, Azure Blue, रेसिंग रेड, Lime Yellow, Hazel Nut देखने को मिलेंगे।

Bajaj chetak 2901 Price

अगर इसके कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत Rs. 95,998 – 1.44 Lakh तक है।

Video Review

Bajaj chetak 2901 राइवल्स

इसके मार्केट में आने के साथ ही इसके कॉम्पटीटर की बात होनी शुरू हो गई है अगर इसके तगड़े competitor की बात की जाए तो उस में Ola S1X , AtherRizta S और the Ola S1X को शामिल किया जा रहा है।

अगर आपको Bajaj chetak 2901 से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

Read more

Jeep wagoneer S EV : जीप ने की EV लांच जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर के amazing features जानकर रह जायेंगे हैरान

Leave a Comment