Audi Q8 etron EV लांच हुई इलेक्ट्रिक कार , जानें इस से जुडी सभी जानकारी डीटेल्स में

Audi Q8 etron EV

Audi Q8 etron EV भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसके लांच होने के बाद से इसके ऊपर बहुत ही ज्यादा चर्चा बनी हुई है तो हम आपको इस पोस्ट में डिटेल में बताते हैं कि इसमें क्या फीचर्स पाए जाने वाले हैं और आपको क्या इसमें कुछ स्पेशल मिलेगा। इसके बारे में सारी डिटेल्स आप को इस पोस्ट में बताते हैं।

Audi Q8 etron EV Specifications

FeaturesSpecifications
NameAudi Q8 etron EV
Battery Capacity95 – 114 kWh
Power335.25 – 402.3 bhp
Range491 – 582 km
Top Speed200 kmph
Charging Time6-12 Hours
No. Of Colour19
Price1.15 – 1.27 करोड़

Audi Q8 etron EV Exterior

Audi Q8 etron EV के एक्सटीरियर फीचर्स में आपको काफी कुछ new और change देखने को मिलने वाला है इस में आपको एडजस्टेबल हेडलाइट्स , पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर , इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर , अलॉय व्हील , रियर स्पॉइलरआउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे।

• वहीं इसके अलावा integrated एंटीना , क्रोम ग्रिल , क्रोम गार्निश , एंटीना , शार्क फिन , एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट भी मिलेगी।

Audi Q8 etron EV Interior

इसके इंटीरियर features में आपको टैकोमीटर , लैदर स्टीयरिंग व्हील , लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर , डिजिटल ओडोमीटर , डिजिटल क्लस्टर, ऑडी virtual cockpit प्लस देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही डिजिटल क्लस्टर size 12.3 तक आपको मिलेगी।

Audi Q8 etron EV Engine

Audi Q8 etron EV में इंजन टाइप ट्विन इलेक्ट्रिक motor टाइप का है और इसकी बैटरी कैपेसिटी 114 kWh तक है। इसकी मोटर काफी दमदार है इसकी मोटर पावर 402.3bhp है और अधिकतम टॉर्क664nm है। इसका चार्जिंग टाइम चार्जिंग time (d.c) 30min है।

• इसका चार्जिंग port ccs-i टाइप का है। इसमें ट्रांसमिशन टाइपऑटोमेटिक रहने वाला है। गियर बॉक्स 1-speed का रहेगा।

Audi Q8 etron EV Colour

अगर आप इसे लेने का सोच रहे है तो आपको बता दे कि इसमें आपको काफी सारे colour की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कुल 19 कलर आपको देखने को मिलेंगे।

• इनमें purple velvet पर्ल effect, soneira रेड metallic, सुजुका ग्रे मैटेलिक, carat बेज मैटेलिक, मिथोस ब्लैक metallic, camouflage ग्रीन, मिडनाइट ब्लू पर्ल effect, इपानेमा ब्राउन मैटेलिक, seville रेड metallic, magnet ग्रे, goodwood ग्रीन pearl-effect देखने को मिलेंगे।

• इसके अलावा मैनहट्टन ग्रे मैटेलिक, plasma ब्लू मैटेलिक, सेपांग ब्लू पर्ल इफेक्ट, siam बेज मैटेलिक, madeira ब्राउन metallic, टेरा ग्रे metallic, chronos ग्रे मैटेलिक and ग्लेशियर व्हाइट मैटेलिक कलर शामिल हैं।

Audi Q8 etron EV Price

आपने इस गाड़ी के फीचर्स पढ़े होंगे। इसमें काफी सारी चीज ऐड की गई है। इसके अलावा इसका बाहरी look भी दिखने में बहुत ही शानदार है और इसकी इंटीरियर फीचर्स को भी काफी मोडिफाइड किया गया है तो आपको बता दें कि इसकी जो कीमत है वह 1.15 – 1.27 करोड़ तक रहने वाली है।

Audi Q8 etron EV राइवल्स

जिस तरह को नई गाड़ी मार्केट में आती है तो उसके कंपीटीटर काफी सारे होते हैं। वहीं अगर इसकी कंपीटीटर की बात करें तो Taycan और EV6 इसके कंपटीटर रहने वाले है।

अगर आपको Audi Q8 etron EV से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

READ MORE

TVS iqube ST : टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर , जानें फीचर्स

Jeep wagoneer S EV : जीप ने की EV लांच जानें कीमत , फीचर्स और इसके …

Leave a Comment