Ather Rizta Electric Scooter : लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर , जाने स्पीड , बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में 

Ather Rizta Electric Scooter

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है जिसके बारे में सभी जगह बहुत ही तेजी से चर्चा हो रही है। यह जो इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसके अंदर काफी सारे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। इसमें क्या फीचर्स है, इसकी क्या रेंज है। इसकी क्या कीमत है। इन सभी के बारे में आपको डिटेल्स में पोस्ट में बताते है।

Ather Rizta Specifications

Featuresspecifications
NameAther Rizta Electric Scooter
colourSiachen White Mono , Deccan Grey Mono , Pangong Blue Duo , Cardomom Green Duo , Pangong Blue Mono , Alphonso Yellow Duo , Deccan Grey Duo
Charging Time(0-80%)
4 hour 30 minutes
Range160 km
Top Speed80 km per hour
Battery capacity3.7 KWH
PriceRizta S की कीमत 1.10 लाख रुपयेRizta Z की कीमत 1.25 लाख रुपये

Ather Rizta electric scooter features

अब इसके फीचर्स के बारे में बात करते है Ather Rizta S तीन रंगों में आता है, जबकि Rizta Z सात रंगों में उपलब्ध है, जिसमें तीन मोनोटोन है और चार डुअल-टोन शामिल है। वहीं Rizta S तीन मोनोटोन रंगो में शामिल है।

•इसमें आपको काफी नए features देखने को मिलेंगे जैसे की Rizta में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्किड कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल देखने को आपको मिलेंगे जो की काफी एडवांस फीचर्स वाले है। इस में आपको डिटेक्ट सिस्टम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। एक तो यह इलेक्ट्रिक है इस के साथ ही यह new फीचर्स logo को अपनी और आकर्षित कर रहे है।

•सिर्फ इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड जैसी राइड असिस्ट सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Ather Rizta Design

अगर इसके design की बात करे तो इस Ather Rizta Electric Scooter का आकार अपने प्रतिस्पर्धी स्कूटरों से थोड़ा बड़ा रहने वाला है। स्पाई शॉट्स में इसकी बड़ी सीट और फ्लोरबोर्ड साफ-साफ दिखाई देता है इसे काफी बढ़िया माना जा रहा है सिर इतना ही नहीं इस की अच्छे से टेस्टिंग करने के बाद इसे कंपनी लेकर आयेगी। वहीं यह भी मानना है कि इसमें पिछले स्कूटरों के मुकाबले बड़ा फुटस्टेप दिया जाने वाला है।

Ather Rizta range

अब आते है इसकी रेंज पर जिसके बारे में हर कोई जान ना चाहता है तो 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले वैरिएंट की रेंज 123 किलोमीटर तक रहने वाली है जबकि 3.7 kWh बैटरी पैक मॉडल की रेंज 160 किलोमीटर बताई गई है। सभी वेरिएंट की High स्पीड की बात की जाए तो 80 किमी प्रति घंटा तक मानी गई है।

Ather Rizta Price

अगर आपको इसके फीचर्स पसंद आए हैं और आप इसे लेना चाहते हैं तो आपके मन में आ रहा होगा कि इसकी कीमत क्या होगी तो आइए आपको बताते हैं कि बेस-स्पेक Rizta S की कीमत 1.10 लाख रुपये है। एडिशनल फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ Rizta Z वैरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है। इसके अलावा, टॉप-एंड Rizta Z की कीमत 1.45 लाख रुपये है। यहां पर जो भी कीमत बताई गई है, वह एक्स शोरूम की कीमत बताई गई है।

Ather Rizta competition

अब बात करते हैं कंपटीशन, क्योंकि कोई भी अगर नई चीज लॉन्च हो रही है तो उसका कंपटीशन मार्केट में हमेशा रहता है। इंडियन बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंपटीशन TVS iQube, Ola S1 Pro, और Bajaj Chetak से है।

यहां पर आपको इससे संबंधित जानकारी दी गई है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इससे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। वही अगर आपकी कोई Query है। आप कुछ जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment